Uttrakhand

अपने से दूर हुए भाइयो काे स्वीकार करे हिन्दू समाज

पथ संचलन के दौरान स्वंयसेवक

-वर्ष प्रतिपदा पर कनखल क्षेत्र में निकला पथ संचलन

हरिद्वार, 30 मार्च (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचारक डॉ. शैलेन्द्र ने हिन्दू समाज का आवाह्न करते हुए कहा कि अब समय आ गया जब हिदू समाज अपने से दूर हुए अपने उन भाइयाें को स्वीकार करें, जिनके दो-तीन पीढ़ी पूर्व परिजनों ने दूसरे धर्म अपना लिए थे। उन्होंने कहा कि आज बड़ी संख्या में गैर हिन्दू मनाने लगे हैं कि उनके पूर्वज राम-कृष्ण ही थे। वह लोग बड़ी तादाद में पुनः अपने धर्म-गाेत्र में वापसी कर रहे हैं। इसलिए अब हम लोगों की जिम्मेदारी बढ़ जाती है कि हम उन्हें अपने में समाहित करें।

नववर्ष प्रतिपदा के अवसर पर हरिद्वार मायापुर स्थित डॉ. हरिराम आर्य इंटर कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में प्रान्त प्रचारक डॉ. शैलेन्द्र ने स्वयंसेवकाें को सम्बोधित करते हुए कहा कि हिन्दू सनातन संस्कृति प्राचीनतम है। विश्व में काल गणना सबसे प्राचीन विक्रम सम्वत से ही है। चैत्र प्रतिपदा से प्रकृति परिवर्तन होती है। मान्यता है कि ब्रह्माजी ने आज ही के दिन सृष्टि की रचना की थी, राजा विक्रमादित्य का राज्याभिषेक, सिखगुरु अंगददेव का जन्म, सिंधी समाज की झुलेलाल जयंती, आर्यसमाज की स्थापना आज के ही दिन हुई थी। यह हमारा सौभाग्य है कि आज के ही दिन संघ के संस्थापक प्रथम सरसंचालक डॉ. हेडगवार का जन्म भी हुआ था। आज से माँ भगवती की आराधना के नवरात्रि प्रारम्भ होते है। उन्होंने कहा कि अब समाज मे जागरूकता आ रही है, प्रतिपदा नववर्ष को समाज उत्साह से मानने लगा है। हम भी शादी विवाह, श्राद्ध सभी कार्य सनातन तिथि गणना के अनुसार ही करते हैं। अब समय आ गया कि जब हम अपने जन्मदिन व अन्य विशेष तिथियों को पंचाग की तिथियों से मनाएं।

डॉ. शैलेन्द्र ने संघ के 100 वर्ष पूर्ण होने पर संस्थापक सर संघसंचालक के जीवन पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम की अध्यक्षता उघोगपति विकास गर्ग ने की तथा मंच पर जिला संचालक डॉ. यतीन्द्र नाग्यान मौजूद रहे।

इसके उपरांत डॉ. हरिराम इंटर कालेज से पथ संचलन प्रारम्भ हुआ, जो बंगाली मोड़, पहाड़ी बाजार, चौक बाजार होते हुए सर्राफा बाजार, थाना तिराहे से होते हुए बाल्मीकि बस्ती, सन्त रविदास बस्ती होते हुए पुनः इंटर कालेज पर सम्पन्न हुआ।

इस मौके पर विभाग प्रचारक चिरंजीवी, जिला प्रचारक जगदीप, विभाग प्रचार प्रमुख अनिल गुप्ता, नगर कार्यवाह डॉ. अनुराग वत्स, सह नगर कार्यवाह बलदेव रावत व अभिषेक जमदग्नि, नगर प्रचारक त्रिवेंद्र, बौद्धिक प्रमुख भूपेंद्र, शारीरिक प्रमुख उमेश, प्रचार प्रमुख अमित शर्मा, सेवा प्रमुख संजय शर्मा, व्यवस्था प्रमुख देशराज शर्मा, सह व्यवस्था प्रमुख दीपक, सम्पर्क प्रमुख अमित, जिला सह सेवा प्रमुख गुरमीत सिंह, आराध्य तिवारी, मनोज पाल, सुशील सैनी, अमित,अंकित सैनी आदि प्रमुख रूप से व्यवस्था में लगे रहे। पथ सञ्चलन में सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत, नगर विधायक मदन कौशिक, भेल रानीपुर विधायक आदेश चौहान, भाजपा जिलाध्यक्ष आशुतोष शर्मा, पूर्व अध्यक्ष संदीप गोयल सहित सैकड़ों स्वयंसेवक उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top