HEADLINES

शिवाजी महाराज के बारे में अपमानजनक बयान देने वाले प्रशांत को काेर्ट ने न्यायिक कस्टडी में भेजा

फाईल फोटो: प्रशांत कोरटकर

मुंबई, 30 मार्च (Udaipur Kiran) । छत्रपति शिवाजी महाराज के बारे में आपत्तिजनक बयान देने और इतिहास के विद्वान इंद्रजीत सावंत को धमकाने के मामले में आरोपित प्रशांत कोरटकर को रविवार को कोल्हापुर जिला कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक कस्टडी में भेज दिया है।

दरअसल, आराेपित प्रशांत कोरटकर की पुलिस कस्टडी खत्म होने के बाद आज पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया था। कोल्हापुर जिला कोर्ट में पुलिस ने बताया कि प्रशांत कोरटकर पर मामला दर्ज करने के बाद करीब एक महीने तक फरार रहे थे। इसलिए मामले की छानबीन के लिए आारोपित की पुलिस कस्टडी जरुरी है। इस पर कोरटकर के वकील सौरव घाग ने काेर्ट से कहा कि इस मामले में पुलिस कोरटकर से पांच दिन तक पूछताछ कर चुकी है। अब कोरटकर से पूछने के लिए कुछ शेष नहीं बचा है। अगर कुछ पूछताछ करनी होगी तो पुलिस न्यायिक कस्टडी में पुलिस कोरटकर से पूछताछ कर सकती है। साथ ही वकील सौरव घाग ने कोरटकर काे न्यायिक कस्टडी में भेजने की मांग की। दोनों तरफ की जिरह सुनने के बाद कोर्ट ने आरोपित प्रशांत कोरटकर को 14 दिन की न्यायिक कस्टडी में भेज दिया है।

—————

(Udaipur Kiran) यादव

Most Popular

To Top