
जयपुर, 29 मार्च (Udaipur Kiran) । श्री खोले के हनुमान मंदिर में 30 मार्च को दोपहर 12 बजे चैत्र नवरात्रा घट स्थापना के साथ 9 दिवसीय धार्मिक उत्सव प्रारंभ होंगे।
श्री नरवर आश्रम सेवा समिति के महामंत्री बृजमोहन शर्मा ने बताया कि सुबह कलश यात्रा निकाली जाएगी। इसके बाद विधि विधान से दोपहर 12 बजे घट स्थापना की जाएगी। घट स्थापना के बाद वाल्मीकि रामायण के पाठ प्रारंभ होंगे। शाम 6 से रात्रि 10 बजे तक 201 आसन से 9 दिवसीय राम चरित्र मानस के पाठ प्रारंभ होंगे। खोले के हनुमान मंदिर पहाड़ी पर स्थित वैष्णो माता की घट स्थापना, दुर्गा सप्तमी के पाठ नियमित नौ दिन तक किए जाएंगे। माँ वैष्णो को पंचामृत स्नान कराकर नई पोशाक धारण कराई जाएगी। साथ ही गायत्री माता मंदिर में गायत्री कवच और अन्नपूर्णा माता मंदिर में दुर्गा पाठ और अन्नपूर्णा स्त्रोत किए जाएंगे। चैत्र नवरात्र स्थापन और नव संवत्सर-2082 के आगमन पर हनुमानजी, राम दरबार में विशेष झांकी सजाई जाएगी। मंदिर परिसर को रोशनी से सजाया जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran)
