
जयपुर, 29 मार्च (Udaipur Kiran) । आमजन को राहत देने के लिए जयपुर विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दस्ते ने शनिवार को जोन- 5 चम्पा नगर में सड़क सीमा में बनाए अवैध निर्माण को हटाकर राह को सुगम बनाया है।
महानिरीक्षक पुलिस कैलाश चंद्र विश्नोई ने बताया कि जोन-5 में स्थित चम्पा नगर में रोड सीमा पर अतिक्रमण कर 4 मकान, टीनशेड़नुमा कोठरी, बाउण्ड्रीवाल बनाकर, पानी की टंकी रखकर किए अवैध निर्माण को हटाया गया। जोन-पीआरएन साउथ में स्थित करणी इन्द्र एनक्लेव, गोल्यावास में रोड पर अवैध रूप से निर्माणाधीन गेट का स्ट्रेक्चर, बाउण्ड्रीवाल सहित अन्य निर्माण हटाकर आमजन की राह को आसान बनाया गया।
—————
(Udaipur Kiran) / राजेश
