
अररिया 29 मार्च (Udaipur Kiran) ।
ईद-उल-फितर का त्योहार चन्द्रमा के दृष्टिगोचर होने के आधार पर दिनांक-31 मार्च या 01 अप्रैल को मनाया जायेगा। ईद को लेकर डीएम अनिल कुमार और एसपी अंजनी कुमार द्वारा संयुक्तादेश निकाला गया है।
जारी संयुक्त आदेश में जिले में 144 स्थानों पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस अधिकारी और बलों की तैनाती की गई है। अररिया अनुमंडल में 54 एवं फारबिसगंज अनुमंडल क्षेत्र में 90 स्थलों पर मजिस्ट्रेट, पुलिस पदाधिकारी के साथ पुलिस बलों तथा अररिया में 2 एवं फारबिसगंज में 7 गश्ती दल की प्रतिनियुक्ति की गई। ईद पर्व को लेकर जिला नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। जिसका दूरभाष संख्या 06453-222309 है। जिला नियंत्रण कक्ष के वरीय प्रभार में बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक शंभू कुमार रजक की तैनाती की गई है। प्रभारी पदाधिकारी के रूप में जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी सान्याल कुमार को जिम्मेवारी दी गई ही।
सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे व्हासएप, फेसबुक, ट्वीटर, इन्स्टाग्राम पर वायरल टैक्स्ट एवं विडियो मैसेज पर भी सभी बीडीओ सीओ थानाध्यक्ष को कड़ी निगरानी रखने तथा कहीं से भी सूचना प्राप्त होने पर अविलंब वरीय पदाधिकारियों को सूचित करते हुए सभी आवश्यक कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है। अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ऐसे अफवाहों का खंडन करेंगे और सामाजिक सद्भाव बिगाड़ने वालों के विरूद्ध आईपीसी एक्ट एवं आईटी एक्ट के तहत सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया गया है।
(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर
