रोहतक, 29 मार्च (Udaipur Kiran) । साइबर ठगों द्वारा सब्सक्रिप्शन टास्क से पैसे कमाने का लालच देकर एक एक युवक से हजारों रूपये ठगने का मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार प्रेम नगर निवासी रितेश ने बताया कि उसके वटसअप पर एक मैसेज आया जिसमें उसे सब्सक्रिप्शन टास्क के 41 रूपये मिलेगे और उन्होंने उसे टेलेग्राम का एक लिंक दिया। उसके बाद युवक ने अलग अलग लिंक के टास्क देकर उससे 40 हजार 333 रूपये की ठगी कर ली। सिविल लाइन पुलिस ने इस संबंध में पीडित युवक की शिकायत पर अज्ञात युवक के खिलाफ धोखाधडी सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जांच पड़ताल के दौरान यह बात सामने आई कि इस तरह के कई अन्य मामले भी पहले आ चुके है। साइबर सैल की टीम अलग से गठित की गई है।
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल
