Uttar Pradesh

बेटियों की सुरक्षा सुनिश्चित करनी है तो भाजपा की विदाई करनी होगी : अजय राय

परिजनों से मिलते अजय राय

बलिया, 29 मार्च (Udaipur Kiran) । जिले में नगरा सरया गुलाब में पेड़ लटकी मिली युवती के शव को लेकर विपक्षी दल पुलिस के खुलासे पर सवाल उठा रहे हैं। शनिवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने मृतका के परिजनों से मुलाक़ात के बाद प्रदेश सरकार पर हमला बोला।

उन्होंने कहा कि बलिया एसपी इस घटना को आत्महत्या साबित करने में जुटे हैं। जबकि परिवार हत्या का आरोप लगा रहा है। बच्ची का परिवार गहरे सदमे और शोक में है। वह न्याय की बाट जोह रहा है। योगी सरकार बहन-बेटियों के लिए काल बन गई है। इनके राज में हमारी बच्चियां मरती भी हैं और उन्हें न्याय भी नहीं मिल पाता। अगर हमें हमारी बेटियों की सुरक्षा सुनिश्चित करनी है तो भाजपा की विदाई करनी ही होगी। हमारी मांग है कि इस घटना की न्यायिक जांच उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति से कराई जाए।

उल्लेखनीय है कि 23 मार्च को बलिया के नगरा सरया गुलाब में अपने ही घर के पास एक लड़की की लाश पेड़ से लटकती मिली थी। परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर छानबीन में जुटी पुलिस ने शुक्रवार को मामले का खुलासा किया। जिसमें बताया गया कि अपने प्रेमी द्वारा नंबर ब्लैक लिस्ट किए जाने से आहत होकर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस की इस थ्योरी पर सवाल उठ रहे हैं। क्योंकि मृतका के हाथ पीछे बंधे थे।

————-

—————

(Udaipur Kiran) / नीतू तिवारी

Most Popular

To Top