Haryana

गुरुग्राम: जालसाजों ने टास्क देकर युवक से 67 हजार ठगे

गुरुग्राम, 29 मार्च (Udaipur Kiran) । साइबर अपराध वेस्ट क्षेत्र में जालसाजों ने एक युवक को टॉस्क देकर करीब 67 हजार रुपये ठग लिए। शनिवार को पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी।

पुलिस को दी शिकायत में यूपी के करचा निवासी सुहेल अख्तर ने कहा कि वह गुरुग्राम के न्यू पालम विहार क्षेत्र में किराए पर रहता है। उसने टेलिग्राम एप पर एक विज्ञापन देखा था। जिसमें हर टास्क पर रुपए देने की बात कही गई। टास्क बेस्ट वर्क करने के साथ ही सुहेल अख्तर से शुुरुआत में तीन हजार रुपए जमा कराए गए। जिसकी एवज में सुहेल को पांच हजार रुपए वापिस मिले। जिसके बाद सुहेल ने गु्रप एडमिन के कहने पर बीती 12 मार्च को 66900 रुपए ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद जब सुहेल ने रुपए निकालने की बात कही तो उससे और रुपए जमा करने को कहा गया। सुहेल ने और रुपए देने से मना कर दिया तो उन्होंने उसके मैसेज का जवाब देना बंद कर दिया। सुहेल के समझ में आ गया कि उसके साथ साइबर ठगी हो गई है। पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी।

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top