
प्रयागराज, 29 मार्च (Udaipur Kiran) । पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र में शनिवार को एयरफोर्स में तैनात चीफ वर्क इंजीनियर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस सूचना पर पुलिस थाना पुलिस और अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी है।
पुलिस उपायुक्त नगर अभिषेक भारती ने बताया कि मूल रूप से बिहार निवासी एस.एन.मिश्र एयरफोर्स में चीफ वर्क इंजीनियर के पद पर तैथात थे। वह अपने परिवार के साथ एयरफोर्स काॅलोनी में रहते थे। आज उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई है। इस सूचना के मिलते ही पुलिस टीम माैके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से वैज्ञानिक साक्ष्य जुटाए हैं।
पुलिस उपायुक्त ने बताया कि काॅलोनी की सुरक्षा में लगाए गए सीसीटीवी कैमरे काे खंगाला गया ताे एक व्यक्ति कालाेनी की बाउंड्री वॉल फांदकर आता हुआ दिखाई दे रहा है। वारदात के बाद वह भाग निकला है। पूरी घटना की जांच करते हुए जल्द खुलासा किया जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल
