CRIME

प्रयागराज में बीस हजार का इनामी गिरफ्तार

प्रयागराज में गिरफ्तार बीस हजार इनामी का छाया चित्र

प्रयागराज, 28 मार्च (Udaipur Kiran) । घूरपुर एवं खीरी थाने की संयुक्त पुलिस टीम ने शुक्रवार को बीस हजार के इनामी अपराधी को इटवा कला थाना खीरी से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपित गैंगस्टर मामले में फरार चल रहा था। पुलिस टीम ने विधिक कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया।

पुलिस उपायुक्त यमुनानगर विवेक चंद्र यादव ने बताया कि खीरी थाना क्षेत्र के धनेष्ठा गांव निवासी गुलाम जिलानी उर्फ कंजे पुत्र मो. आजम उर्फ कीटी मैनेजर के खिलाफ घूरपुर थाने में गैंगेस्टर का मुकदमा दर्ज किया गया था। मुकदमा दर्ज होने के बाद से वह फरार चल रहा था। इसकी गिरफ्तारी के लिए बीस हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। यह एक शातिर अपराधी है। इसकी तलाश के लिए खीरी एवं घूरपुर थाने की संयुक्त पुलिस टीम को लगाया गयसा था। मुखबिर की सूचना पर घूरपुर थाना प्रभारी निरीक्षक दिनेश सिंह और खीरी पुलिस ने शुक्रवार को इटवाकला गांव थाना खीरी थाना क्षेत्र से गुलाम जिलानी को गिरफ्तार किया गया। इसके खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया।

—————

(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल

Most Popular

To Top