
बरेली, 28 मार्च (Udaipur Kiran) । पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बरेली जिले में वन विभाग ने विशाल वृक्षारोपण अभियान शुरू करने की योजना बनाई है। डीएफओ दीक्षा भंडारी ने बताया कि इस अभियान के तहत जिले में कुल 6.42 लाख पौधे रोपे जाएंगे। इससे हरित क्षेत्र का विस्तार होगा और पर्यावरण संतुलन में सुधार आएगा। अभियान के लिए ग्राम समाज से 110 हेक्टेयर तथा रेलवे से 54 हेक्टेयर भूमि प्राप्त हुई है, जहां बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण किया जाएगा।
यह पहल न केवल पर्यावरण संरक्षण में सहायक होगी बल्कि स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर भी प्रदान करेगी। वृक्षारोपण से हवा की गुणवत्ता में सुधार, जल संरक्षण और मिट्टी के कटाव को रोकने में मदद मिलेगी। स्थानीय निकायों और स्वयंसेवी संगठनों के सहयोग से इस परियोजना को सफल बनाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। अधिकारियों का मानना है कि यह अभियान पर्यावरण सुरक्षा में मील का पत्थर साबित होगा।
(Udaipur Kiran) / देश दीपक गंगवार
