Haryana

हिसार : नगर निगम में लाला लाजपत राय की प्रतिमा लगने से युवा पीढ़ी को प्रेरणा मिलेगी : रम्मी गुप्ता

अग्रोहा विकास ट्रस्ट महिला समिति की अध्यक्ष रम्मी गुप्ता।

हिसार, 28 मार्च (Udaipur Kiran) । अग्रोहा विकास ट्रस्ट महिला समिति की अध्यक्ष रम्मी

गुप्ता ने शुक्रवार काे नगर निगम परिसर में महान स्वतंत्रता सेनानी अमर शहीद लाला लाजपत राय की प्रतिमा

स्थापना स्थल का शिलान्यास करने पर पूर्व शहरी निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता व नवनिर्वाचित

मेयर प्रवीन पोपली का आभार प्रकट किया है।

रम्मी गुप्ता ने बताया कि लालाजी ने देश को स्वतंत्र करवाने के साथ-साथ हिसार

को आधुनिक विकास की ओर ले जाने में विशेष योगदान दिया था। लाला लाजपत राय हिसार नगर

पालिका के 1899 में सचिव पद पर काम करने वाले पहले व्यक्ति थे। उनके कार्यकाल में पहली

बार हिसार में पक्की सडक़ें बनने का कार्य शुरु किया गया। लाला लाजपत राय के प्रति शहर

वासियों की भावनाएं जुड़ी रहे तथा आने वाली युवा पीढ़ी उनसे कुछ प्रेरणा ले, इसी बात

को ध्यान में रखते हुए नगर निगम परिसर में उनकी प्रतिमा स्थापित की जा रही है।

रम्मी गुप्ता ने बताया कि अगस्त 2023 में तत्कालीन शहरी एवं स्थानीय निकाय

मंत्री डॉ. कमल गुप्ता से मांग पत्र द्वारा नगर निगम में लाला लाजपत राय की प्रतिमा

लगाये जाने का अनुरोध किया गया था, जो अब पूरा होने जा रह है। रम्मी गुप्ता ने कहा

कि डॉ. कमल गुप्ता के प्रयासों से लाला लाजपत राय की प्रतिमा लगवाने व नवनिर्वाचित

मेयर प्रवीन पोपली के हाथों से निगम परिसर में प्रतिमा लगाने का शिलान्यास किया गया

है, इससे आने वाले नागरिकों विशेषकर युवाओं को प्रेरणा मिलती रहेगी।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top