मुंबई, 28 मार्च, (Udaipur Kiran) । रेलपथ, सिगनलिंग प्रणाली तथा ऊपरी उपस्करों के रख-रखाव के लिए पश्चिम रेलवे द्वारा शनिवार/रविवार, 29/30 मार्च, 2025 के बीच की मध्यरात्रि को सांताक्रुज और माहिम स्टेशनों के बीच डाउन स्लो लाइन पर 01:00 बजे से 04:30 बजे तक 03.30 घंटे का जंबो ब्लॉक लिया जाएगा, जबकि अप स्लो लाइन पर 00:30 बजे से 04:30 बजे तक 4 घंटे का ब्लॉक लिया जाएगा। इसलिए पश्चिम रेलवे उपनगरीय खंड पर रविवार, 30 मार्च, 2025 को दिन के समय कोई ब्लॉक नहीं रहेगा।पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विनीत अभिषेक द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, ब्लॉक अवधि के दौरान डाउन स्लो लाइन की लोकल ट्रेनें मुंबई सेंट्रल (लोकल) से सांताक्रुज के बीच डाउन फास्ट लाइन पर चलाई जाएंगी। इस कारण लोअर परेल, माहिम और खार रोड स्टेशनों पर इन ट्रेनों का दोहरा ठहराव होगा, क्योंकि प्लेटफॉर्म की लंबाई अपर्याप्त होने के कारण सामान्य ठहराव संभव नहीं होगा। वहीं, महालक्ष्मी, प्रभादेवी और माटुंगा रोड स्टेशनों पर ये ट्रेनें नहीं रुकेंगी, क्योंकि वहां प्लेटफॉर्म उपलब्ध नहीं होने के कारण ठहराव संभव नहीं होगा।इसी प्रकार, अप स्लो लाइन की लोकल ट्रेनें सांताक्रुज से मुंबई सेंट्रल (लोकल)/चर्चगेट तक अप फास्ट लाइन पर चलाई जाएंगी। इस कारण खार रोड स्टेशन पर इन ट्रेनों का दोहरा ठहराव होगा, क्योंकि प्लेटफॉर्म की लंबाई अपर्याप्त होने के कारण सामान्य ठहराव संभव नहीं होगा। वहीं, माहिम, माटुंगा रोड, प्रभादेवी, लोअर परेल और महालक्ष्मी स्टेशनों पर ये ट्रेनें नहीं रुकेंगी, क्योंकि वहां प्लेटफॉर्म उपलब्ध नहीं होने के कारण ठहराव संभव नहीं होगा। इस संबंध में विस्तृत जानकारी संबंधित स्टेशन मास्टरों के पास उपलब्ध है।
(Udaipur Kiran) / कुमार
