Sports

खेलो इण्डिया पैरा गेम्स 2025: मध्य प्रदेश के टेबल टेनिस पैरा खिलाड़ियों ने जीते तीन पदक

पैरा टेबल टेनिस में स्वर्ण पदक विजेता दिव्यानी वाल्हे

– प्रतियोगिता में मप्र के खिलाड़ियों ने तीन स्वर्ण सहित जीते कुल 11 पदक, खेल मंत्री सारंग ने दी बधाई

भोपाल, 27 मार्च (Udaipur Kiran) । दिल्ली में 20 से 27 मार्च तक आयोजित खेलो इण्डिया पैरा गेम्स 2025 का गुरुवार को समापन हुआ। प्रतियोगिता के अंतिम दिन टेबल टेनिस के मुकाबले खेले गए, जिनमें मध्य प्रदेश के पैरा खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन पदक अर्जित किए। इनमें एक स्वर्ण, एक रजत और एक कांस्य पदक शामिल है।

खेलो इण्डिया पैरा गेम्स 2025 में प्रतियोगिता के अंतिम दिन गुरुवार को मध्य प्रदेश की खिलाड़ी दिव्यानी वाल्हे ने पैरा टेबल टेनिस खेल में वूमेन क्लॉस 10 वर्ग में स्वर्ण, पैरा खिलाड़ी गजानन ने पुरुष क्लॉस -08 वर्ग में रजत और हर्ष त्रिवेदी ने पैरा टेबल टेनिस के पुरूष क्लॉस-7 केटेगरी में एक कांस्य पदक अपने नाम किया। प्रदेश के खेल मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने सभी पदक विजेता पैरा खिलाड़ियों के इस साहसपूर्ण और शानदार खेल प्रदर्शन की सराहना करते हुए उन्हें बधाई दी है।

इस प्रतियोगिता में इस वर्ष 2025 में मप्र के खिलाड़ियों ने तीन स्वर्ण, 05 रजत और 03 कांस्य पदक के साथ कुल 11 पदक अर्जित किये हैं। उल्लखेनीय है कि वर्ष 2023 में आयोजित खेलो इण्डिया पैरा गेम्स में मध्य प्रदेश की टीम ने 03 स्वर्ण और 03 रजत पदक सहित 06 पदक अर्जित किये थे।

प्रतियोगिता में मप्रके पैरा खिलाड़ियों द्वारा अर्जित उपलब्धियों का विवरण

1. भारत रावत ने एफ-33 केटेगरी की एथेलेटिक्स (शॉटपुट) में 01 स्वर्ण पदक2. भारत रावत ने एफ-33 केटेगरी की एथेलेटिक्स (जेवलिन) में 01 रजत पदक3. अर्पित शर्मा ने टी-36 केटेगरी की एथेलेटिक्स (100मी.) में 01 रजत,4. अर्पित शर्मा ने टी-36 केटेगरी की एथेलेटिक्स (400मी.) में 01 स्वर्ण पदक5. सचिन साहू ने टी-36 केटेगरी की एथेलेटिक्स (400मी.) में 01 कांस्य पदक6. कोमल त्यागी ने एफ-11 केटेगरी की एथेलेटिक्स (डिस्कस थ्रो) में 01 कांस्य पदक7. रूबिना फ्रांसिंस ने 10 मी. एस.एच.-1 केटेगरी शूटिंग (पिस्टल) में 01 रजत पदक8. मेघा पाण्डेय ने हार्टीस्ट केटगरी पैरा पॉवरलिफ्टिंग के 67.0 किग्रा. भार वर्ग में 01 रजत पदक।9. दिव्यानी वाल्हे ने वूमेन क्लॉस 10 केटेगरी के पैरा टेबल टेनिस में 1 स्वर्ण पदक10. गजानन परमार ने पुरूष क्लॉस -08 केटेगरी के पैरा टेबल टेनिस में 1 रजत पदक11. हर्ष त्रिवेदी ने पुरूष क्लॉस -07 केटेगरी के पैरा टेबल टेनिस में 1 कांस्य पदक

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top