HEADLINES

आईपीयू के सभी प्रोग्राम में आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाकर 11 अप्रैल की गई

आईपी विश्वविद्यालय परिसर (फाइल)

नई दिल्ली, 27 मार्च (Udaipur Kiran) । गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी (आईपीयू) ने संभावित आवेदकों की मांग पर नए सत्र के लिए विभिन्न प्रोग्राम में दाख़िले के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाकर 11 अप्रैल कर दी है। पहले सभी प्रोग्राम में आवेदन की अंतिम तिथि 31 मार्च थी।

यूनिवर्सिटी ने गुरुवार को एक बयान कहा कि जिन प्रोग्राम में यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षाओं के आधार पर दाख़िलें होने हैं, उनमें आवेदन की अंतिम तिथि अब बढ़ाकर 11 अप्रैल कर दी गई है। बयान में कहा गया है कि इसके अलावा जिन प्रोग्राम में दाख़िले नेशनल लेवल टेस्ट या लास्ट क्वालिफाइंग एग्जाम के मेरिट पर होने हैं उनमें आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा कर 30 अप्रैल कर दी गई है।

—————

(Udaipur Kiran) / सुशील कुमार

Most Popular

To Top