शिमला, 27 मार्च (Udaipur Kiran) । राजधानी शिमला के जाखू क्षेत्र में स्थित एक सरकारी आवास में गुरुवार सुबह अचानक आग लग गई, जिससे करीब 5.50 लाख रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है। हादसे के समय मकान में कोई मौजूद नहीं था जिससे कोई जानी नुकसान नहीं हुआ।
घटना की सूचना मिलते ही दमकल केंद्र मालरोड की टीम तुरंत मौके पर पहुंची, जबकि अतिरिक्त सहायता के लिए छोटा शिमला और बालूगंज से भी दमकल वाहन बुलाए गए। कुल चार दमकल वाहनों की मदद से दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया और आसपास की करीब 80 लाख रुपये की संपत्ति को जलने से बचा लिया।
जानकारी के अनुसार जाखू के रिचमाउंड इलाके में स्थित दो मंजिला सरकारी आवास की ऊपरी मंजिल के एक कमरे में यह आग लगी थी। यह भवन लोक निर्माण विभाग के अधीन है और इसे डॉक्टरों को अलॉट किया गया था। आग की चपेट में आकर सीलिंग, बिजली फिटिंग, बेड और अन्य घरेलू सामान जलकर नष्ट हो गए। ऊपरी मंजिल को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचा है, जबकि निचली मंजिल को कोई क्षति नहीं हुई।
आग लगने के समय मकान में कोई नहीं था, जिससे समय रहते आग की सूचना नहीं मिल पाई। बाद में पड़ोसियों ने आग की लपटें उठती देख दमकल विभाग को सूचित किया। सूचना मिलते ही दमकल कर्मियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया और आसपास के अन्य भवनों को आग की चपेट में आने से रोका।
फिलहाल आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। प्रशासनिक अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण कर आग लगने की संभावित वजहों की जांच शुरू कर दी है। दमकल विभाग के अनुसार यदि समय पर आग पर काबू नहीं पाया जाता तो यह बड़ा रूप ले सकती थी और आसपास के अन्य मकानों को भी नुकसान पहुंच सकता था।
—————
(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा
