
प्रयागराज, 27 मार्च (Udaipur Kiran) । द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) की प्रयागराज शाखा द्वारा सिविल लाइंस स्थित केजीएफ विला में वृहस्पतिवार को बैंक ऑडिट पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया। इसमें बैंक ऑडिट, प्लानिंग आदि पर चर्चा की गई।
यह जानकारी वरिष्ठ सीए नीरज अग्रवाल ने दी। उन्हाेंने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय बैंक, प्रयागराज के महाप्रबंधक नवीन कुमार श्रीवास्तव तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में भारतीय बैंक, प्रयागराज के उप महाप्रबंधक पी.एन. उपाध्याय एवं महाकुम्भ मेलाधिकारी विजय किरण आनंद रहे।
उन्होंने बताया कि सेमिनार में दो महत्वपूर्ण सत्र आयोजित किए गए। पहले सत्र के वक्ता सीए निरंजन जोशी थे, जिन्होंने बैंक ऑडिट के महत्वपूर्ण पहलुओं, ऑडिट प्लानिंग, निष्पादन एवं एलएफएआर पर गहन चर्चा की। दूसरे सत्र में सीए रमेश शेट्टी ने बैंक शाखा में ऋण और अग्रिमों के ऑडिट, आईआरएसी मानदंडों एवं ऑडिट डाक्यूमेंटेशन पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर मुख्य एवं विशिष्ट अतिथियों को मोमेंटो एवं अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया। अंत में, प्रयागराज शाखा की प्रबंध समिति के अध्यक्ष सीए सुशील कुमार शुक्ला, उपाध्यक्ष शुभम अग्रवाल, सचिव अभिनय कोहली, कोषाध्यक्ष शैंकी कसेरा, सीए स्टूडेंट्स प्रमुख अताउर रहमान एवं कार्यकारी सदस्य रोहन केसरवानी ने सभी अतिथियों, कर्मचारियों एवं उपस्थित सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन सीए दिव्या चंद्रा एवं सीए नीता गोयल ने किया।
—————
(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र
