Jharkhand

कटहल उत्पादन की खरीदारी प्रक्रिया को सुचारू बनाएं अधिकारी : उपायुक्त

कटहल उत्पादन की खरीदारी की प्रक्रिया को सुचारू बनाने का उपायुक्त ने दिया निर्देेश

खूंटी, 27 मार्च (Udaipur Kiran) । उपायुक्त लोकेश मिश्रा ने गुरुवार को कदमा स्थित कटहल प्रोसेसिंग यूनिट के बेहतर संचालन को लेकर बैठक की। बैठक में उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों एवं एजेंसी को नए एफपीओ (फार्मर्स प्रोड्यूसर ऑर्गनाइजेशन) के किसानों को जोड़ने और उन्हें प्रशिक्षित करने का निर्देश दिया, ताकि यूनिट का संचालन और भी प्रभावी तरीके से किया जा सके।

बैठक के दौरान जिले के विभिन्न प्रखंडों में होने वाले कटहल उत्पादन की खरीदारी की प्रक्रिया को सुचारू बनाने को लेकर भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। उपायुक्त ने किसानों के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि उनकी मेहनत से न केवल कृषि क्षेत्र को बढ़ावा मिल रहा है, बल्कि स्थानीय उत्पादों को भी नया बाजार मिल रहा है।

उपायुक्त ने कटहल प्रोसेसिंग यूनिट में तैयार होनेवाले उत्पादों की गुणवत्ता की सराहना करते हुए कहा कि यह यूनिट किसानों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के साथ-साथ स्थानीय उत्पादों को राष्ट्रीय बाजार तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। उन्होंने एफपीओ के किसानों को उनकी मेहनत और समर्पण के लिए बधाई दी।

गौरतलब है कि कटहल प्रोसेसिंग यूनिट के माध्यम से कटहल के विभिन्न उत्पादों का निर्माण किया जा रहा है, जिनकी बाजार में काफी मांग देखी जा रही है।—————

(Udaipur Kiran) / अनिल मिश्रा

Most Popular

To Top