Jharkhand

उपायुक्त ने की खेल और पर्यटन विभाग के कार्यों की समीक्षा, दिए कई निर्देश

उपायुक्त ने की खेल और पर्यटन विभाग के कार्यों की समीक्षा, दिये कई निर्देश

खूंटी, 27 मार्च (Udaipur Kiran) । उपायुक्त लोकेश मिश्रा की अध्यक्षता में जिला खेल एवं पर्यटन संवर्धन समिति की गुरुवार को समाहरणालय कक्ष में हुई बैठक में खेल एवं पर्यटन विभाग से जुड़े विभिन्न प्रस्तावों और संचालित कार्यों की समीक्षा की गई।

बैठक में उपायुक्त ने खूंटी जिले में खेल संरचनाओं के विकास कें लिए मिनी स्टेडियम, हॉकी मैदान के निर्माण के लिए भूमि चयन की प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश दिया। सभी अंचल अधिकारियों को आवश्यक भूमि चिह्नित कर प्रतिवेदन उपलब्ध कराने और कार्यकारी एजेंसी द्वारा मॉडल इस्टीमेट तैयार कराने के निर्देश दिए गए। पिछले दिनों आई बारिश, ओलावृष्टि के कारण बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम खूंटी के प्रवेश द्वार के पास स्थित गैलरी शेड को हुए नुकसान के मद्देनजर उपायुक्त ने उसके पुनर्निर्माण का निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिया। इसके अलावा पर्यटन विभाग से जुड़े पेरवाघाघ, रानी फॉल, दशम फॉल समेत अन्य स्थानों पर संचालित विकास कार्यों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए।

बैठक के उपरांत उपायुक्त लोकेश मिश्रा ने राज्य स्तरीय एएसएमआइटीए हॉकी टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने वाले जूनियर एवं सब-जूनियर महिला खिलाड़ियों तथा उनके कोचों से मुलाकात की। उन्होंने टीम के कोचों को शॉल भेंट कर सम्मानित किया और खिलाड़ियों को मिठाई खिलाकर प्रोत्साहित किया। उपायुक्त ने टीम के उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना करते हुए खिलाड़ियों को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

उल्लेखनीय है कि 17 से 24 मार्च तक रांची में आयोजित एएसएमआइटीए हॉकी टूर्नामेंट में खूंटी जिले की जूनियर और सब-जूनियर महिला हॉकी टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया। टीम ने प्रतियोगिता में दमदार खेल दिखाते हुए पलामू को हराकर तीसरा स्थान हासिल किया। उनकी इस उपलब्धि के लिए विजेता टीम को 1,20,000 का नकद पुरस्कार प्रदान किया गया। इस अवसर पर जिला खेल पदाधिकारी, जिला पर्यटन पदाधिकारी समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

—————

(Udaipur Kiran) / अनिल मिश्रा

Most Popular

To Top