Jharkhand

रजिस्ट्री कार्यालय का कम्प्यूटर ऑपरेटर घूस लेते गिरफ्तार

फोटो.गिरफ्तार कर ले जाती एसीबी की टीम

लोहरदगा, 27 मार्च (Udaipur Kiran) । भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के टीम ने गुरुवार को रजिस्ट्री ऑफिस में कार्यरत एक कंप्यूटर ऑपरेटर को पांच हजार रुपये का रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई की जानकारी मिलते ही पूरे समाहरणालय परिसर में हड़कंप मच गया। रजिस्ट्री ऑफिस के कर्मी भी मौका देखकर इधर-उधर छिटक गए।

इस संबंध में मिली जानकारी अनुसार परिवादी मोहम्मद आलीमुद्दीन पिता स्वर्गीय मोहिउद्दीन ग्राम हिसरी पोस्ट हिसरी थाना बगरू जिला लोहरदगा ने भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो रांची को लिखित आवेदन देकर सूचित किया कि इनका अपना निजी जमीन जिसका खाता संख्या 366 प्लॉट नंबर 2850 रकबा 5 डिसिमल जो ग्राम हिसरी में स्थित है। इसका पट्टा निकालने के लिए निबंधन कार्यालय लोहरदगा में संपर्क किया तो निबंधन कार्यालय में कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर कार्यरत दिलीप कुमार ने पांच हजार रुपये रिश्वत की मांग की। परिवादी ने इसकी सूचना भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो रांची को लिखित रूप से दिया। आवेदन के सत्यापन के बाद भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम 27 मार्च को दोपहर बाद निबंधन कार्यालय लोहरदगा में पांच हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों दिलीप कुमार को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद उसे आगे की कार्रवाई के लिए रांची ले जाया गया।

—————

(Udaipur Kiran) / गोपी कृष्ण कुँवर

Most Popular

To Top