
राजकीय कॉलेज में व्याख्यान का आयोजन
हिसार, 27 मार्च (Udaipur Kiran) । गुरु गोरख नाथ जी राजकीय महाविद्यालय में रक्षा विभाग
में भारत में बदलता भू-राजनीतिक परिदृश्य के मुद्दे पर व्याख्यान का आयोजन किया गया।
व्याख्यान में मुख्य वक्ता डॉ. आलोक प्रताप रहे। कॉलेज में पहुंचे पर उप प्राचार्य
डॉ. राजेन्द्र सेवदा, विभागाध्यक्ष डॉ. स्नेहलताा व प्रो. आजाद ने मुख्य अतिथि का स्वागत
किया।
व्याख्यान में डॉ. आलोक ने हमारे पड़ोसी देशों के साथ हमारे क्या क्या संबंध
और चुनौतियों के बारे में विस्तार से बताया। भारत इन चुनौतियों का सामना कैसे कर सकता
है। उन्होंने बताया कि भारत शील्ड ऑफ स्टील बनाकर इन का सामना कर सकता हैं। इस अवसर
पर रक्षा अध्ययन के विभाग अध्यक्ष डॉ. स्नेह लता ने बताया कि भारत ने भू-राजनीतिक क्षेत्र
में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक प्रमुख भागीदार के रूप मे अपनी पहचान स्थापित की है।
इसलिए भारत अपने पड़ोसी राष्ट्रों के साथ अपनी विदेशी निति में भी परिवर्तन करता रहता
है ताकि हमारी राजनीति व भौगोलिक स्थिति मजबूत हो। इस व्याख्यान में एनसीसी आर्मी विंग
गर्ल्स व रक्षा विभाग अध्यक्ष के विद्यार्थीयो ने भाग लिया। इस दौरान कॉलेज के उपप्राचार्य
डॉ. राजेंद्र सेवदा डॉ. राजपाल व अन्य अध्यापकगण
उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
