Uttar Pradesh

खड़ी फसल में लगी आग, पांच बीघा अरहर-सरसों जलकर राख

चड़ैचा गांव में आग बुझाते फायर ब्रिगेडकर्मी।

मीरजापुर, 26 मार्च (Udaipur Kiran) । जिगना थाना क्षेत्र के चड़ैचा गांव में बुधवार को भीषण आग लगने से किसानों की फसलें जलकर राख हो गईं। चड़ैचा नाथ मंदिर के पिछवाड़े से शुरू हुई आग की घटना में लगभग पांच बीघा खेत में खड़ी अरहर और सरसों की फसल के साथ दो बीघा क्षेत्रफल में फैला सरपत भी जल गया।

आग गांव के उत्तरी छोर से फैलते हुए बड़ी बारी गढ़ चड़ैचा तक पहुंच गई, जिससे ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। इस आग से गांव के अमरजीत, विजय नारायण, अक्षयबर, छब्बूलाल और रामराज यादव की फसलें पूरी तरह नष्ट हो गईं।

सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। ग्रामीणों के अनुसार यह आग किसी व्यक्ति द्वारा लापरवाही से फेंकी गई जलती बीड़ी से लगी हो सकती है। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि लोग देखते ही रह गए और फसलें जलकर राख हो गईं।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top