
नई दिल्ली, 26 मार्च (Udaipur Kiran) । राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने राजस्थान हाई कोर्ट के लिए चार जजों की नियुक्ति की है। आज जारी नोटिफिकेशन में इस आशय की घोषणा की गई। इसी के साथ राष्ट्रपति ने पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट के तीन अस्थायी जजों को स्थायी जज के रूप में नियुक्त किया है। राष्ट्रपति ने छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट के तीन एडिशनल जजों को एक साल के लिए एडिशनल जज के रूप में नियुक्त किया है।
राष्ट्रपति ने राजस्थान हाई कोर्ट के लिए जिन्हें जज के रूप में नियुक्त किया है उनमें आनंद शर्मा, सुनील बेनीवाल, मुकेश राजपुरोहित और संदीप शाह शामिल हैं। राष्ट्रपति ने पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट के जिन अस्थायी जजों को स्थायी जज के रूप में नियुक्त किया है उनमें जस्टिस सुमित गोयल, जस्टिस सुदीप्ति शर्मा और जस्टिस कीर्ति सिंह शामिल हैं। राष्ट्रपति ने छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट के लिए जस्टिस सचिन सिंह राजपूत को 16 मई से, जस्टिस राधाकिशन अग्रवाल को 2 अगस्त से और जस्टिस संजय कुमार जायसवाल को एक मई से एक-एक साल के लिए एडिशनल जज के रूप में नियुक्त करने का आदेश दिया है।
(Udaipur Kiran) / संजय
——————
(Udaipur Kiran) / वीरेन्द्र सिंह
