Uttrakhand

पर्यटन गांव सारी में ग्यारह दिवसीय रामलीला का मंचन शुरू, उमड़ रही भीड़

सारी गांव में आयाेजित रामलीला का एक दृश्य।

ऊखीमठ, 26 मार्च (Udaipur Kiran) । केदार बद्री मानव श्रम समिति के तत्वावधान में क्षेत्र के पर्यटन गांव सारी में ग्यारह दिवसीय रामलीला मंचन का विधिवित शुभारंभ हो गया हो गया। लीला के पहले दिवस पर राम जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। रामलीला में सभी पत्रों में में अभिनय मंचन महिलाओं की ओर से किया जा रहा है। सारी गांव के ओमकार दूधाधारी शिव नारायण मंदिर में शुरू हुए रामलीला का शुभारंभ मुख्य अतिथि केदारनाथ विधायक आशा नौटियाल ने दीप प्रज्वलित कर किया।

इस मौके पर उन्होंने कहा कि भगवान श्री रामचंद्र के संघर्षो से हर मनुष्य को प्ररेणा लेकर जीवन पथ पर अग्रसर होना चाहिए, क्योंकि उनके संघर्षो से उन्हे मर्यादा पुरुषोत्तम की उपाधि मिली है। उन्होंने केदार बद्री मानव श्रम समिति से जुड़ी महिलाओ की प्रशंसा करते हुए कहा कि समिति से जुड़ी महिलाओं के अथक प्रयासों से पहली बार पर्यटक सारी में आयोजित राम लीला के सभी पात्रों में अभिनय महिलाएं कर रही है।

विशिष्ट अतिथि देखरेख समिति सरपंच मुरली सिंह नेगी ने कहा कि सभी महिलाओ का अभिनय प्रशंसनीय है। भाजपा मण्डल अध्यक्ष दलवीर नेगी ने कहा कि महिलाओ का अभिनय व संघर्ष प्रेरणादायक है। लीला के पहले दिवस राम जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इसके पश्चात श्रवण कुमार लीला में खुशी नेगी ने श्रवणकुमार के अभिनय ने सभी दर्शको को भावुक किया। इस मौके पर महिला आयोग सदस्य दर्शनी पंवार, सुदर्शन भण्डारी, दीपक कुंवर, दिलवर नेगी, निवर्तमान प्रधान मनोरमा देवी, योगेन्द्र नेगी, बबीता भट्ट, रेखा रावत, पूनम नौटियाल, प्रियंका देवी, पूर्व सूचना अधिकारी गजपाल भट्ट, रमेश नौटियाल, रामेश्वरी भट्ट समेत भारी संख्या में ग्रामीण व दर्शक मौजूद थे।

(Udaipur Kiran) / दीप्ति

Most Popular

To Top