Jharkhand

नवीन जायसवाल ने सदन में उठाया शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने का मामला

फ़ाइल फ़ोटो विधानसभा

रांची, 26 मार्च (Udaipur Kiran) । विधानसभा के बजट सत्र के दौरान बुधवार को भाजपा विधायक नवीन जायसवाल ने शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने का मामला सदन में उठाया।

उन्होंने कहा कि भारत सरकार की महत्वाकांक्षी जल जीवन मिशन योजना के तहत 31 दिसंबर, 2024 तक हर ग्रामीणों के घर में नल से शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने का उद्देश्य था। लेकिन अभी तक यह योजना पूरा नहीं हो पाया है, इस योजना के तहत राज्य में कुल 62.54 लाख घरों में शुद्ध जल पहुंचाने की योजना है, परन्तु अभी तक सिर्फ 34.16 लाख घरों तक ही नल से जल पहुंचाने का कार्य किया गया है, बाकि शेष घरों में अभी तक शुद्ध पेयजल नहीं पहुंच पाया है।

इसपर मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने कहा कि जल जीवन मिशन के अन्तर्गत झारखंड में कुल 62,55,676 घरों तक पेयजलापूर्ति की जानी है। इसके विरूद्ध अबतक 34,24,311 अदद घरों में पेयजलापूर्ति की गयी है। शेष घरों में पेयजलापूर्ति किये जाने के लिए विभिन्न जलापूर्ति योजनाएं निर्माणाधीन है।

उल्लेखनीय है कि जल जीवन मिशन अन्तर्गत चालू वित्तीय वर्ष (2024-25) में भारत सरकार से केन्द्रांश की राशि अप्राप्त है। इस कारण निर्माणाधीन योजनाओं का कार्य बाधित है।

मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने कहा कि पूरी परियोजना 24,665 करोड़ की है। 5810 करोड़ रुपए राज्यांश के रूप में खर्च हो चुके हैं। 5,917 करोड़ केंद्रांश के रूप में मिला है। वित्तीय वर्ष 2024-25 में केंद्रांश का एक भी रूपया नहीं मिला है।

विधायक नवीन जयसवाल नीरव मोदी का कैलकुलेटर लेकर बैठे हैं। इस पर नवीन जायसवाल ने कहा कि केंद्र कोई एडवांस नहीं देता है। कंप्लीशन सर्टिफिकेट के बाद पैसा मिलता है। 50 फीसदी काम किया है तो 100 फीसदी पैसा कहां से मिलेगा। इस पर मंत्री ने कहा वैकल्पिक व्यवस्था के तहत एचवाइडीटी लगाने पर विचार करेंगे।

—————

(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे

Most Popular

To Top