Chhattisgarh

265 शासकीय राशन दुकानों को विजन टेक वी – 21 पास टर्मिनल मशीन का वितरण

शासकीय उचित मूल्य दुकान के संचालकों को नया मशीन वितरण करते हुए।

धमतरी, 26 मार्च (Udaipur Kiran) । जिले के नगरी और धमतरी विकासखंड में संचालित शासकीय उचित मूल्य की दुकानों को नई एल वन स्कैनर युक्त विजन टेक वी-21 पास टर्मिनल मशीन और चार्जर का वितरण 26 मार्च को पुरानी कृषि उपज मंडी परिसर में किया गया। इस दौरान राशन दुकान संचालकों द्वारा पुरानी ई-पास मशीन जमा कराके नया मशीन प्रदान किया गया।

सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत संचालित सभी शासकीय उचित मूल्य दुकानों द्वारा वर्तमान में राशन वितरण के लिए उपयोग किए जा रहे ई-पास मशीन के स्थान पर नया एल वन स्कैनर युक्त विजन टेक वी-21 पास टर्मिनल मशीन और चार्जर मशीन सभी शासकीय उचित मूल्य दुकानों को वितरण किया जा रहा है। 24 मार्च को मगरलोड और कुरुद विकासखंड में संचालित शासकीय उचित मूल्य दुकानों को नया एल वन स्कैनर युक्त विजन टेक वी-21 पास टर्मिनल मशीन और चार्जर मशीन वितरण किया गया। वहीं बुधवार को नगरी विकासखंड के 116 और धमतरी विकासखंड के 149 शासकीय उचित मूल्य दुकान के संचालकों को नया पास टर्मिनल मशीन का वितरण किया गया। इस दौरान पुराने ई-पास मशीन और चार्जर को जमा कराके नया एल वन स्कैनर युक्त विजन टेक वी – 21 पास टर्मिनल मशीन और चार्जर मशीन वितरण किया गया। वहीं टूटे हुए पुराने मशीनों को जमा करते समय शासन द्वारा निर्धारित शुल्क भी लिया गया। स्टेट कार्डिनेटर नीतीश आनंद और सर्विस इंजीनियर नीलकमल साहू ने बताया कि जिले में संचालित शासकीय उचित मूल्य दुकानों के पुरानी एल जीरो स्कैनर मंत्रा ई – पास मशीन को जमा कराके नया एल वन स्कैनर युक्त विजन टेक वी – 21 पास टर्मिनल मशीन और चार्जर का वितरण किया गया।। इस नए मशीन के बायोमैट्रिक सिस्टम को अपडेट किया गया है। मशीन पहले से बेहतर है। एल वन स्कैनर से बायोमैट्रिक का काम जल्दी होगा। वितरण के बाद दुकान संचालकों को नए मशीन के बारे में जानकारी दिया गया। इस अवसर पर सर्विस इंजीनियर अभय नायक, सहायक प्रोग्रामर प्रदीप कुमार साहू, लेखनारायण सिन्हा सहित राशन दुकान संचालक गण उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top