Haryana

सिरसा: दिव्यांगजनों को मुख्यधारा में लाने के लिए सरकार ने उठाए अनेक कदम: नगराधीश यश मलिक

दिव्यांगजनों को तिपहिया साइकिलें भेंट करते नगराधीश।

सिरसा, 26 मार्च (Udaipur Kiran) । नगराधीश यश मलिक ने कहा कि दिव्यांगजनों को समाज की मुख्यधारा में लाने के लिए केंद्र सरकार की ओर से अनेक कदम उठाए जा रहे हैं। नगराधीश बुधवार को चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय सिरसा के मल्टीपर्पज हाल में दिव्यांगजन उपकरण वितरण समारोह को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में 157 दिव्यांगजनों को जीआईसी के सीएसआर योजना के तहत लाभान्वित किया गया। लाभार्थियों को 45 लाख 96 हजार रुपये की लागत के 210 सहायक यंत्र व उपकरण वितरित किए गए। दिव्यांगजनों को एलिम्को द्वारा निर्मित विभिन्न श्रेणी की दिव्यांगता के सहायक यंत्र व उपकरण प्रदान किए गए। उन्होंने बताया कि आज 79 बैटरी वाली तिपहिया साइकिल, 33 व्हीलचेयर, 32 तिपहिया साइकिल, एक सुगमया केन, 38 बैसाखी, सात छड़ी, दो रोलेटर, आठ श्रवण यंत्र और दस कृत्रिम अंग एवं कैलिपर्स शामिल है। समारोह में भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को) एवं जिला रेडक्रॉस सोसायटी के अधिकारी एवं कर्मचारीगण मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / Dinesh Kumar

Most Popular

To Top