
यमुनानगर, 26 मार्च (Udaipur Kiran) । पूर्व कैबिनेट मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने बुधवार काे जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत मंडल छछरौली के दर्जन भर गांवों में दौरा कर भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर विकास कार्यों पर विस्तार से चर्चा की।
पूर्व कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने बताया कि हरियाणा में लगातार तीसरी बार मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में भाजपा सरकार बनी है। जगाधरी विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों की रफ्तार ऐसे ही लगातार जारी रहेगी । उन्होंने कहा कि जो विकास कार्य रह गए है या अधूरे पड़े हैं उन सभी विकास कार्यों को जल्द पूरा कर दिया जाएगा ताकि जगाधरी विधानसभा क्षेत्र की जनता को उनका लाभ मिल सकें। उन्होंने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा हर क्षेत्र में हर वर्ग के हित में योजनाएं बनाई जाएगी तथा महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में भी विशेष रूप से कदम उठाए जा रहे हैं। भाजपा के संगठन में विचारधारा का बड़ा महत्व है , भाजपा कार्यकर्ताओं की मेहनत व पार्टी के संविधान और परंपरा पर भाजपा का संगठन चलता है। भाजपा का लक्ष्य अंत्योदय,पथ अंत्योदय, प्रण अंत्योदय है।
(Udaipur Kiran) / अवतार सिंह चुग
