
हरिद्वार, 26 मार्च (Udaipur Kiran) । ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने स्मैक की तस्करी करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपित के पास से तस्करी में प्रयुक्त बाइक को भी सीज कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक ज्लालापुर कोतवाली पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक आरोपित को शक के आधार पर राजीव नगर गुरु नानक घाट के पास ज्वालापुर से पकड़ा। तलाशी लेने पर आरोपित के कब्जे से 23.13 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पुलिस ने आरोपित के पास से तस्करी में प्रयुक्त बाइक भी बरामद की। पूछताछ में आरोपित ने अपना नाम पता विरेंन्द्र कुमार निवासी चामुंडा बस्ती गजरौला जिला अमरोहा उत्तर प्रदेश, हाल निवासी निकट आनन्द धाम भूपतवाला हरिद्वार बताया। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसका चालान कर दिया है।
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
