
देहरादून, 26 मार्च (Udaipur Kiran) । हरिद्वार में बिना पंजीकरण और सरकारी अनुमति के संचालित मदरसों के खिलाफ प्रशासन का अभियान जारी है। अब तक 12 से अधिक अवैध मदरसे सील किए जा चुके हैं। जिला प्रशासन ने हरिद्वार, रुड़की, लक्सर और भगवानपुर तहसीलों में व्यापक जांच अभियान चलाया है।
जिला अधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने बताया की हरिद्वार में एक माह पहले से मदरसों की जांच की जा रही थी, जो बिना पंजीकरण के अवैध रूप से मदरसे चल रहे हैं, उन्हें अपना पंजीकरण कराने के साथ-साथ आवश्यक कार्रवाई पूरी करने के लिए कहा गया था परंतु एक माह बाद भी जिन्होंने अपना पंजीकरण नहीं कराया और सरकारी अनुमति नहीं ली ऐसे अवैध मदरसों को सील किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हरिद्वार में लगभग 60 मदरसे अवैध रूप से संचालित हो रहे हैं, जिन्हें चिन्हित करके लगातार कार्रवाई जारी है ।
अवैध मदरसों को सील करने के अभियान में लगी तहसीलदार प्रियंका रानी का कहना है कि जितने भी मदरसे संचालित हो रहे हैं, उनका पंजीकरण कराना अनिवार्य है। प्रशासन के निर्देशों के अनुसार सीलिंग की कार्रवाई जारी है, जो भी मदरसे बिना पंजीकरण के चल रहे हैं या उनके कागजातों में कमी है, उनसे कहा गया है कि वह अपनी औपचारिकताएं पूरी कर ले l उन्होंने कहा कि जो भी मदरसे मौके पर अवैध पाए जा रहे हैं और जिनका पंजीकरण नहीं है, उन्हें सील किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सभी मदरसों का पंजीकरण अल्पसंख्यक कल्याण विभाग में किया जाना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य यह है कि सभी मदरसे सरकारी रिकॉर्ड में शामिल हो सके और उसमें पढ़ने वाले बच्चों की शिक्षा दीक्षा और स्वास्थ्य की गुणवत्ता बनी रहे।
(Udaipur Kiran) / Vinod Pokhriyal
