Madhya Pradesh

सीहोरः कुबेरेश्वरधाम पर निशुल्क रुद्राक्ष वितरण शुरू, पहले दिन पहुंचे हजारों श्रद्धालु

सीहोरः कुबेरेश्वरधाम पर निशुल्क रुद्राक्ष वितरण शुरू, पहले दिन पहुंचे हजारों श्रद्धालु

सीहोर/भोपाल, 25 मार्च (Udaipur Kiran) । हर साल की तरह इस साल भी जिला मुख्यालय के समीपस्थ चितावलिया हेमा स्थित निर्माणाधीन मुरली मनोहर एवं कुबेरेश्वर महादेव मंदिर में मंगलवार से रुद्राक्ष वितरण की शुरुआत हो गई है। पहले दिन यहां पर आने वाले हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं को क्रम अनुसार आसानी से विठलेश सेवा समिति के पंडित समीर शुक्ला और पंडित विनय मिश्रा सहित अन्य ने निशुल्क भोजन प्रसादी और रुद्राक्ष का वितरण कराया।

कुबेरेश्वर धाम पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए निशुल्क रूप से रुद्राक्ष और भोजन प्रसादी और शीतल पेय की व्यवस्था की गई है। प्रसिद्ध कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा इन दिनों छत्तीसगढ़ में कथा में रुद्राक्ष वितरण को लेकर निर्देश दिए थे। इसके पश्चात समिति ने जिला प्रशासन के सहयोग से वितरण आरंभ किया है।

मंगलवार को पंडित विनय मिश्रा सहित अन्य ने यहां पर रुद्राक्ष वितरण का श्रीगणेश किया। इस मौके पर विठलेश सेवा समिति की ओर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु और क्षेत्रवासी शामिल थे। मंगलवार को एकादशी के पावन अवसर पर यहां पर आने वाले श्रद्धालुओं के साथ सुबह आरती की गई। इस मौके पर समिति की ओर से मनोज दीक्षित मामा सहित अन्य मौजूद थे। यहां पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए समिति के द्वारा निशुल्क भोजन प्रसादी के अलावा दोपहर में शीतल पेय का वितरण किया जाएगा। धाम पर मशीनों के द्वारा कुछ ही देर में 50 हजार से अधिक श्रद्धालुओं के लिए भोजन बनकर तैयार हो जाता है। मंगलवार को भी भोजनशाला से करीब 40 हजार से अधिक श्रद्धालुओं को भोजन प्रसादी वितरण की गई।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top