Jammu & Kashmir

आतंकवादियों की तलाश के लिए तीसरे दिन भी तलाशी अभियान जारी, पुलिस प्रमुख स्वंय अभियान में जुटे

The search operation for terrorists continues for the third day, the police chief himself is involved in the operation

कठुआ 25 मार्च (Udaipur Kiran) । जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के हीरानगर सेक्टर के जंगली इलाके में घुसपैठ कर रहे आतंकवादियों के एक समूह की तलाश के लिए मंगलवार को तीसरे दिन भी बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान जारी रहा। पुलिस महानिदेशक नलिन प्रभात के नेतृत्व में तलाशी अभियान रविवार शाम को हीरानगर सेक्टर में सुरक्षा बलों और एक नर्सरी में छिपे आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ के बाद शुरू किया गया था।

मंगलवार को भी भारी हथियारों से लैस कमांडो, खोजी कुत्ते, ड्रोन और मानव रहित हवाई वाहन सहित सेना की संयुक्त टुकड़ियाँ इलाके में छुपे आतंकवादियों की तलाश में जुटे रहे। हालांकि आतंकवादियों से कोई नया संपर्क नहीं हुआ है, लेकिन सोमवार को तलाशी दलों को एम4 कार्बाइन की चार भरी हुई मैगजीन, दो ग्रेनेड, एक बुलेटप्रूफ जैकेट, स्लीपिंग बैग, ट्रैकसूट, खाने-पीने के कई पैकेट और अलग-अलग पॉलीथीन बैग मिले। पुलिस प्रमुख स्वंय जम्मू क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक के साथ कठुआ में डेरा डाले हुए हैं, जंगल के अंदर से आगे की ओर से एके असॉल्ट राइफल पकड़े और जमीन से अभियान का निर्देशन करते देखे गए।

—————

(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया

Most Popular

To Top