Jammu & Kashmir

डीसी कठुआ ने निजी अस्पताल पर मामला दर्ज करने के दिए आदेश, गर्भवती महिला की इलाज के दौरान हुई थी मौत

कठुआ 25 मार्च (Udaipur Kiran) । जिला कठुआ के मढ़हीन क्षेत्र के सांझी मोड़ स्थित निजी हॉस्पिटल में करीब दो सप्ताह पहले कठुआ की एक गर्भवती महिला वर्षा शर्मा की इलाज के दौरान हुई लापरवाही से मौत हो गई थी। जिसके लिए जिला मजिस्ट्रेट डीसी राकेश मिन्हास ने जांच के आदेश दिए थे।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण कठुआ द्वारा इस मामले में निष्पक्ष जांच करने के लिए समिति गठित की गई थी। डॉक्टरों के पैनल द्वारा प्रस्तुत जांच रिपोर्ट को ध्यान में रखते हुए यह पाया गया कि इलाज करने वाले डॉक्टरों और अस्पताल की ओर से घोर लापरवाही बरती गई है। जिसमें जिला मजिस्ट्रेट ने सीएमओ को अस्पताल के डॉक्टर के खिलाफ पुलिस थाना में मामला दर्ज करने के आदेश दिए हैं ।

—————

(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया

Most Popular

To Top