Bihar

11 हजार वोल्ट के तार की चपेट में आने से किसान की मौत, ग्रामीणों में आक्रोश

किसान की मौत के बाद जुटे ग्रामीण

पूर्वी चंपारण,25 मार्च (Udaipur Kiran) । जिले के पलनवा थाना क्षेत्र के सिधपुर भरवलिया गांव में 11 हजार वोल्ट के तार की चपेट में आने से एक किसान की मौत हो गई। मृतक सिधपुर गांव निवासी शिवनाथ साह (50) के है।

शिवनाथ साह अपने खेत में सब्जी तोड़ने जा रहे थे। इसी दौरान खेत में पहले से गिरा हुआ 11 हजार वोल्ट के तार के संपर्क में वे आ गये। तार में बिजली प्रवाहित होने के कारण शिवनाथ साह गंभीर रूप से झुलस गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही सैकड़ों ग्रामीण घटनास्थल पर जुट गए और बिजली विभाग के खिलाफ आक्रोश व्यक्त करने लगे।

ग्रामीणों का कहना है कि इस तार के टूटने से गांव की बिजली आपूर्ति बाधित थी, जिसकी शिकायत बिजली विभाग से की गई थी लेकिन कई घंटों बाद भी विभाग की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई।

ग्रामीण सुरेश साह ने कहा कि अगर बिजली विभाग समय पर कार्रवाई करता और टूटे हुए तार को ठीक कर देता, तो शिवनाथ साह की जान बच सकती थी।

घटना की सूचना मिलते ही पलनवा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं, किसान की मौत से गांव में मातम पसरा हुआ है और ग्रामीणों में बिजली विभाग के प्रति भारी आक्रोश है।

—————

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

Most Popular

To Top