Assam

कांग्रेस विधायक के खिलाफ राज्यभर में तीव्र विरोध, असम प्रदेश भाजपा ने की निंदा

भाजपा।

गुवाहाटी, 25 मार्च (Udaipur Kiran) । असम प्रदेश भाजपा ने असम विधानसभा के उपाध्यक्ष डॉ. नुमल मोमिन पर बंगाली मूल के कांग्रेस विधायक नुरुल हुदा द्वारा किए गए हमले की कड़े शब्दों में निंदा की है। भाजपा ने दोषी कांग्रेस विधायक के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की मांग की है। इसके साथ ही, विधानसभा की गरिमा और लोकतांत्रिक परंपरा की रक्षा के लिए मंगलवार को राज्यभर में सभी जिला मुख्यालयों में विरोध प्रदर्शन कर उपायुक्तों को ज्ञापन सौंपा गया।

राज्य भाजपा कार्यालय से जारी बयान में कहा गया कि यह घटना असम विधानसभा के इतिहास में काले अध्याय के रूप में दर्ज होगी। पवित्र विधानसभा में पहले कभी न देखी गई अराजक स्थिति उत्पन्न हुई। बयान में कांग्रेस विधायक नुरुल हुदा द्वारा उपाध्यक्ष डॉ. नुमल मोमिन पर किए गए हमले को निंदनीय और शर्मनाक करार दिया गया।

भाजपा ने यह भी कहा कि एआईयूडीएफ विधायकों द्वारा सदन में किए गए उपद्रव से असमिया समाज की परंपराओं को ठेस पहुंची है। भाजपा ने कांग्रेस और एआईयूडीएफ विधायकों के आक्रामक रवैये को असम के भविष्य के लिए खतरा बताया और चेतावनी दी कि इस आक्रामक मानसिकता को कभी स्वीकार नहीं किया जाएगा।

बयान में कहा गया कि असम की जनता कांग्रेस और एआईयूडीएफ विधायकों के इस व्यवहार से चिंतित है। यह पहली बार है जब असम विधानसभा में ऐसा कृत्य हुआ है। भाजपा ने कांग्रेस विधायक के इस हमले को असमिया समाज के लिए खतरे की घंटी बताया और नुरुल हुदा की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। साथ ही, विधानसभा में एआईयूडीएफ विधायकों द्वारा उत्पन्न अराजकता के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top