
लोहरदगा, 25 मार्च (Udaipur Kiran) । खाद्य, सार्वजनिक, वितरण और उपभोक्ता मामले विभाग के निर्देश पर मंगलवार को नया नगर भवन में जिला आपूर्ति कार्यालय की ओर से एक दिवसीय प्रशिक्षण-सह-कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला का उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलित कर विधायक डॉ रामेश्वर उरांव ने किया । इस मौके पर उन्होंने कहा कि पहले हमारे देश में बहुत से ऐसे गरीबों की संख्या काफी अधिक थी जिन्हें राशन नहीं मिलता था। कई परिवारों का नाम खाद्य सुरक्षा योजनाओं में नहीं था। केंद्र सरकार लाल और पीला राशन कार्ड से राशन दे रही थी लेकिन अब तक कई परिवार वंचित थे। वर्तमान सरकार के पिछले कार्यकाल में मैंने बतौर विभागीय मंत्री रहते हुए हरा राशन कार्ड की योजना लायी जिससे छूटे हुए परिवार अच्छादित हुए।
उन्होंने कहा कि झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत परिवार के प्रत्येक सदस्य को पांच किलो अनाज मिलता है। देश में अधिकतर राज्यों में सिर्फ अनाज दिया जाता है जबकि झारखंड में चावल, गेहूं, चना दाल भी दिया जाता है। मैनें सरकार को प्रति परिवार को सोयाबीन दिये जाने का भी प्रस्ताव दिया है। अगर यह योजना लागू हो जाती है तो प्रत्येक परिवार को चावल, गेहूं, दाल और सोयाबीन के रूप में एक सब्जी मिल सकेगी। मौके पर बडी संख्या में लोग मौजूद थे।
—————
(Udaipur Kiran) / गोपी कृष्ण कुँवर
