
भागलपुर, 25 मार्च (Udaipur Kiran) । जिले के लोदीपुर थाना क्षेत्र में आइसक्रीम विक्रेता का हत्या करने वाला नामजद आरोपित को पुलिस ने चार घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है। उक्त आशय की जानकारी मंगलवार को सिटी एसपी ने दी। उन्होंने बताया कि 24 मार्च को रात्रि करीब 11:50 बजे लोदीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत विशनपुर जिच्छो पोखर के पास भागवत गीता कथा का आयोजन किया गया था। जिसमें संटू उर्फ दुःखन तांती उम्र करीब 30 वर्ष मेला में आईस्क्रीम का ठेला लगा कर बेच रहा था समय करीब 11:45 बजे रात्रि में युवक पांडो यादव उर्फ पाण्डव ने आईस्क्रीम खरीदने के विवाद को लेकर संटू उर्फ दुःखन तांती को गोली मार दिया। घटना के तुरन्त बाद थानाध्यक्ष लोदीपुर घटनास्थल पर पहुँचे एवं शीघ्र पुलिस उपाधीक्षक (विधि-व्यवस्था) एवं अन्य वरीय पुलिस पदाधिकारी को घटना की सूचना दी गयी तथा एफ०एस०एल० टीम को भी घटनास्थल पर आने के लिए सूचना दिया गया। संटू को ईलाज हेतु जे०एल०एन०एम०सी०एच० भागलपुर ले जाया गया जहाँ जे०एल०एन०एम०सी०एच० के चिकित्सक द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया।
इस संबंध में लोदीपुर थाना में सुसंगत धाराओं में पंजीकृत कर वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देशन, पुलिस अधीक्षक नगर के निगरानी एवं पुलिस उपाधीक्षक विधि-व्यवस्था के नेतृत्व में टीम गठित कर छापेमारी कर मात्र 04 घंटे के अन्दर नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है। घटनास्थल के निरीक्षण के दौरान 01 खोखा बरामद किया गया तथा गिरफ्तार पांडो यादव के निशानदेही पर उसके घर से लगे बासा से घटना में इस्तेमाल की गई 01 पिस्टल, 01 मैगजीन एवं 02 जिंदा कारतूस बरामद किया गया।
—————
(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर
