
अजमेर, 25 मार्च (Udaipur Kiran) । राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (रीट)-2024 की आंसर-की जारी कर दी है। कैंडिडेट्स 31 मार्च तक आपत्ति दर्ज करा सकेंगे।
बोर्ड सचिव कैलाश चंद्र शर्मा ने बताया कि बोर्ड ने 19 मार्च की रात को ही पेपर वेबसाइट पर अपलोड किए थे। बोर्ड आंसर-की को लेकर प्राप्त होने वाली आपत्तियों का निराकरण कर रिजल्ट जारी करेगा।
इसी साल 27 और 28 फरवरी को तीन पारियों में हुई परीक्षा में कुल 13 लाख 77 हजार 256 कैंडिडेट्स शामिल हुए थे। परीक्षा के लिए कुल 15 लाख 44 हजार 518 आवेदन हुए थे।
रीट की जारी की गई आंसर-की में अलग-अलग पेपर में पांच प्रश्नों में बोनस अंक दिए जाएंगे। वहीं सात प्रश्नों में दाे ऑप्शन को सही माना गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / रोहित
