Uttrakhand

कोई भी बच्चा अच्छी शिक्षा, स्वास्थ्य और पोषण से वंचित नहीं रहना चाहिए : राज्यपाल

राजभवन में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से.नि.) की अध्यक्षता में  राज्य बाल कल्याण परिषद,उत्तराखंड की 16 वीं आम सभा की बैठक।

देहरादून, 25 मार्च (Udaipur Kiran) । राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से.नि.) ने कहा कि बाल कल्याण परिषद को बच्चों के कल्याण और उनके सर्वांगीण विकास के लिए राज्य और केंद्र सरकार की ओर से संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ पहुंचाने में सहायक की भूमिका निभानी होगी। राज्यपाल ने आज की आवश्यकता के अनुरूप नई योजनाओं को शामिल करने पर जोर देते हुए कहा कि हमें अपने संसाधनों और बुनियादी ढांचे को मजबूत करना होगा। इसके अभाव में कोई भी बच्चा अच्छी शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण से वंचित नहीं रहना चाहिए।

मंगलवार को राजभवन में राज्यपाल की अध्यक्षता में राज्य बाल कल्याण परिषद उत्तराखंड की 16वीं आम सभा की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में राज्यपाल ने बाल कल्याण परिषद को आज की आवश्यकता के अनुरूप नई योजनाओं को शामिल करने की बात कही। उन्होंने कहा कि परिषद को अपने वित्तीय आत्मनिर्भरता की दिशा में बढ़ना होगा। राज्यपाल ने परिषद को आर्थिक स्तर पर मजबूत बनाए जाने और आधुनिक तकनीक के प्रयोग के साथ नई योजनाओं को शामिल किए के लिए सचिव रविनाथ रामन और चंद्रेश कुमार यादव को बैठक कर शीघ्र रोडमैप तैयार करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि राज्य बाल कल्याण परिषद को आर्थिक रूप से मजबूत करने, नई योजनाओं को शामिल करने और परिषद के उद्देश्यों की सही मायने में पूर्ति करने के लिए अभिनव कार्ययोजना तैयार किए जाने की नितांत आवश्यकता है। राज्यपाल ने बच्चों को आत्मनिर्भर, सशक्त और कुशल बनाए जाने के लिए बाल कल्याण परिषद द्वारा नयी सोच और नए विचारों को अपनाए जाने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि हमें बच्चों की प्रतिभा को पहचानते हुए उन्हें कुशल जनशक्ति तैयार करने पर अधिक ध्यान देना होगा। आज का समय आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और रोबोटिक्स का है। हमें बाल कल्याण के लिए ऐसी योजनाएं तैयार करनी होंगी, जिससे ये बच्चे आधुनिकतम तकनीकों को सीख कर स्वयं का, राज्य का और देश का कल्याण कर सकें। उन्होंने कहा कि समय की आवश्यकता के अनुरूप योजनाओं को तैयार कर प्रदेश के दूरस्थ क्षेत्रों तक इसकी पहुंच बढ़ाई जाए।

राज्यपाल ने कहा कि बाल कल्याण परिषद में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए लगातार प्रयास किए जाएं। परिषद को आमजन तक अपनी पहुंच बढ़ानी होगी।

बैठक में राज्यपाल ने बाल कल्याण परिषद के वर्ष 2024-25 के अनुमानित आय-व्यय का अनुमोदन करने के साथ ही अन्य बिंदुओं पर अपनी सहमति दी। महासचिव पुष्पा मानस ने आम सभा की 15वीं बैठक में पारित प्रस्तावों की पुष्टि व अनुमोदन प्राप्त किया और विगत वर्ष में किए गए क्रियाकलापों व गतिविधियों का संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत किया।

———————-

(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार

Most Popular

To Top