Bihar

मोतिहारी पुलिस ने चोरी एवं गुम हुए 120 मोबाइल फोन वास्तविक धारको को लौटाया

चोरी हुए मोबाइल प्राप्त कर खुशी प्रगट करते लोग

-लोगो के चेहरो पर दिखी मुस्कान

पूर्वी चंपारण,25 मार्च (Udaipur Kiran) । जिला पुलिस की टीम ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत एक बार फिर 120 लोगों को उनके खोए या चोरी हुए मोबाइल वापस लौटा कर उनके चेहरे पर मुस्कान ला दिया है। बरामद इन मोबाइल की कुल कीमत लगभग 19 लाख रुपए बताया गया है।

साइबर डीएसपी अभिनव पराशर मंगलवार को वास्तविक धारको को मोबाइल देते हुए बताया कि एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर गठित विशेष टीम ने तकनीकी और वैज्ञानिक साक्ष्यों के आधार पर इन मोबाइल फोन को बरामद किया है।जिन लोगो को मोबाइल वापस किया गया है,उनमे 12 विद्यार्थी, 2 गृहिणी, 3 किसान, 1 शिक्षक, 2 पुलिसकर्मी, 2 बैंककर्मी, 6 बिजली मिस्त्री, 1 क्लर्क, 1 जीविका दीदी और 90 अन्य लोग शामिल हैं।

उन्होने बताया कि पूर्वी चंपारण जिला में ऑपरेशन मुस्कान के 14 चरणों में अब तक कुल 1353 मोबाइल बरामद किए गये।जिनकी कुल कीमत 2 करोड़ 80 लाख 51 हजार रुपये है। पुलिस ने सभी मोबाइल उनके वास्तविक धारको को सौंप दिए हैं।डीएसपी अभिनव पराशर ने कहा कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।

—————

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

Most Popular

To Top