Madhya Pradesh

भाेपाल में चेतक ब्रिज रेलवे ट्रैक के नीचे मिला युवक का शव मिला, ट्रेन की चपेट में आने से हुई माैत

भाेपाल में चेतक ब्रिज रेलवे ट्रैक के नीचे मिला युवक का शव मिला

भोपाल, 25 मार्च (Udaipur Kiran) । राजधानी भोपाल के एमपी नगर थाना क्षेत्र में मंगलवार दाेपहर काे चेतक ब्रिज रेलवे ट्रैक के नीचे एक युवक का शव मिला। जानकारी के मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस का कहना है कि रेलवे ट्रैक पर चलने के दौरान युवक ट्रेन के चपेट में आ गया था, जिस वजह से यह हादसा हुआ। फिलहाल, युवक की पहचान अब तक अज्ञात है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

एमपी नगर पुलिस स्टेशन के अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार दाेपहर करीब 12 बजे चेतक ब्रिज के नीचे एक युवक का शव मिला। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर उसे हमीदिया अस्पताल की मॉर्च्युरी में भेज दिया गया। पुलिस के मुताबिक, युवक के जूते ब्रिज के नीचे पड़े हुए थे, जिससे यह संभावना जताई जा रही है कि युवक ट्रैक पर चलते समय किसी ट्रेन की चपेट में आ गया होगा। घटना के बाद पुलिस ने आसपास के लोगों से जानकारी जुटाने की कोशिश की है। फिलहाल, युवक की पहचान नहीं हो पाई है। मामले में पुलिस जांच कर रही है। पुलिस के मुताबिक मामले में और भी साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं, ताकि घटना के सही कारणों का पता चल सके।

युवक की पहचान जारी

एमपी नगर पुलिस स्टेशन के अधिकारियों ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। वहां शव का पंचनामा करने के बाद उसे हमीदिया अस्पताल की मॉर्च्युरी भेज दिया गया। फिलहाल, पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है, लेकिन अब तक युवक की पहचान नहीं हो सकी है।

पुलिस ने यह भी बताया कि इस मामले में और भी साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं, ताकि घटना के सही कारणों का पता चल सके। पुलिस का मानना है कि यह दुर्घटना उस समय हुई होगी जब युवक ट्रैक के पास कहीं से गुजर रहा होगा और अचानक ट्रेन के नीचे आ गया। फिलहाल, इस घटना की जांच जारी है।

—————

(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे

Most Popular

To Top