Madhya Pradesh

सिंगरौली बस स्टैंड पर खड़ी दो बसों में लगी भीषण आग, क्लीनर की जिंदा जलने से मौत

आग में जली बस की तस्वीर

सिंगरौली, 25 मार्च (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिला मुख्यालय स्थित अंतरराज्यीय बस स्टैंड पर खड़ी दो बसों में सोमवार देर रात अचानक आग लग गई। इस हादसे में एक बस में सो रहे क्लीनर की जिंदा जलकर मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक दोनों बसें जलकर खाक हो गईं। पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी है।

ट्रैफिक थाना प्रभारी दीपेंद्र सिंह ने बताया कि सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात करीब 12 बजे सिंगरौली अंतरराज्यीय बस स्टैंड पर खड़ी विजय ट्रैवल्स की बस क्रमांक सीजी-33, ई- 0813 में अचानक आग लग गई। आग तेजी से फैली और पास की खड़ी सिद्दीकी बस सर्विस की बस क्रमांक एमपी-17, पी 1277 को भी अपनी चपेट में ले लिया। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।

उन्होंने बताया कि हादसे के वक्त विजय ट्रैवल्स की बस में ड्राइवर जाहिद खान, कंडक्टर काशी पटेल और क्लीनर हरीश पनिका सो रहे थे। कंडक्टर काशी बस में आगे, ड्राइवर जाहिद पीछे और क्लीनर हरीश बस के बीच वाली सीट पर सो रहे थे। रात करीब 12 बजे काशी की आंख खुली तो उसने बस में आग लगी देखी। वह घबराकर उठा और बाहर निकलने के लिए आवाज लगाई। काशी आगे वाले गेट से जबकि जाहिद पीछे वाले गेट से बाहर आ गए लेकिन हरीश नहीं निकल पाया। आग इतनी तेजी से फैली कि उसे बचने का समय नहीं मिला। वह जिंदा जल गया। हरीश पनिका (24) छत्तीसगढ़ में बलरामपुर के वाड्रफ नगर का रहने वाला था। साल 2023 में उसकी शादी हुई है। कोई संतान नहीं है।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top