Uttar Pradesh

संभल में कहीं भी नहीं हाेगा मेले का आयोजन : एएसपी

एएसपी श्रीशचंद्र फोर्स के साथ गश्त करते

संभल, 25 मार्च (Udaipur Kiran) । सैयद सालार मसूद गाजी की याद में मंगलवार को जिले में लगने वाले नेजा मेले के आयोजन पर रोक लगा दी गई है। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। अपर पुलिस अधीक्षक श्रीशचंद्र ने मौके का निरीक्षण किया।

एएसपी ने बताया कि मेला स्थाना और आसपास किसी भी जगह पर काेई भी आयोजन नहीं किया जा रहा है। लाेगाें की माने ताे इस मेले का आयोजन एक लुटेरे, आक्रांता और हत्यारे की याद में किया जाता है। उन्होंने कहा कि आज इस दरगाह पर कोई नहीं आया है। सभी लोग इस बात को समझ चुके हैं कि आक्रांता की याद में आयोजित होने वाले किसी भी कार्यक्रम में शामिल नहीं होना चाहिए। सभी जगह पूरी तरह शांति है और चप्पे-चप्पे पर फोर्स तैनात है।

उन्होंने कहा कि किसी को भी सुरक्षा व्यवस्था से खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा। सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जा रही है और जो कोई अफवाह फैलाने की कोशिश करेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

———————

(Udaipur Kiran) / दीपक

Most Popular

To Top