Uttar Pradesh

अभद्र टिप्पणी से क्षत्रिय समाज में आक्रोश

–सांसद रामजी लाल के बर्खास्तगी की मांग

हमीरपुर, 24 मार्च (Udaipur Kiran) । सोमवार को अखिल भारतीय क्षत्रिय कल्याण परिषद, उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में रघुवीर पैलेस, सुमेरपुर में क्षत्रिय समाज की एक महत्वपूर्ण विचार गोष्ठी आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता प्रदेश सचिव जयकरण सिंह ने की, जिसमें समाज के प्रमुख व्यक्तियों ने भाग लिया।

बैठक में राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन द्वारा एक महान क्रांतिकारी क्षत्रिय समाज के गौरव राणा सांगा के विरुद्ध की गई अभद्र टिप्पणी की कड़ी निंदा की गई। समाज के सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से निंदा प्रस्ताव पारित किया और चेतावनी दी कि क्षत्रिय समाज अपने महापुरुषों का अपमान किसी भी कीमत पर सहन नहीं करेगा। बैठक में निर्णय लिया गया कि 26 मार्च को शाम 5 बजे रघुवीर पैलेस ग्राउंड में सांसद रामजी लाल के पुतले का सांकेतिक दहन किया जाएगा। इस फैसले पर सभी उपस्थित सदस्यों ने सहमति जताई। बैठक के अंत में परिषद के बुंदेलखंड प्रभारी शशि प्रताप सिंह ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर शिवकरण सिंह दादा, जिलाध्यक्ष विक्रम सिंह, पुवा समिति के जिलाध्यक्ष समर सिंह, अंकित सिंह (सन्नू), ज्ञानेन सिंह (सानू नेता), प्रदेश सचिव जयकरण सिंह, अक्षय प्रताप, रोहित सिंह भदौरिया, अंकित सिंह (रानू) सहित बड़ी संख्या में क्षत्रिय समाज के लोग मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा

Most Popular

To Top