
कोलकाता, 25 मार्च (Udaipur Kiran) । पश्चिम बंगाल में शिक्षक भर्ती घोटाले को लेकर अब पार्थ चटर्जी के दामाद कल्याणमय भट्टाचार्य के मामा ने अदालत में गवाही दी है। उन्होंने अदालत को बताया कि उन्हें इस पूरे मामले की कोई जानकारी नहीं थी और उन्होंने केवल अपने भांजे (कल्याणमय) पर भरोसा करके दस्तावेजों पर हस्ताक्षर कर दिए।
कुछ दिनों पहले ही कल्याणमय भट्टाचार्य ने अदालत से अनुरोध किया था कि उन्हें पार्थ चटर्जी के खिलाफ सरकारी गवाह बनाया जाए। अदालत ने इसकी अनुमति दे दी थी और उनकी गुप्त गवाही दर्ज कर ली गई थी। इसके बाद अब उन्हें आरोपितों की सूची से हटा दिया गया है। सोमवार को उनके मामा ने अदालत में गवाही दी और उन्होंने पूरा दोष अपने भांजे पर डाल दिया। उन्होंने कहा कि मैंने अपने भांजे पर विश्वास किया। उसने जहां साइन करने को कहा, मैंने कर दिया।
इस बीच, नियुक्ति घोटाले में गिरफ्तार कुंतल घोष ने हाल ही में दावा किया था कि जेल में उन पर हमला करने की कोशिश की गई। लेकिन तापस मंडल ने इस दावे को पूरी तरह से खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि कुंतल पहले नीली बत्ती वाली गाड़ी में घूमते थे, बाउंसर रखते थे। अब जब वे सुविधाएं नहीं मिल रही हैं, तो वे झूठे आरोप लगा रहे हैं।
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर
