
आगरमालवा, 24 मार्च (Udaipur Kiran) । परिवार की सुख समृद्धि और अखण्ड सौभाग्य की कामना को लेकर आगरमालवा सहित जिले के तनोडिया, पिपलोनकलां, बड़ौद, सुसनेर, सोयतकलां, नलखेड़ा,कानड़ आदि स्थानों पर महिलाओं ने बड़ी संख्या में सोमवार को विधि विधान पूर्वक दशामाता की पूजा कर पीपल के वृक्ष की परिक्रमा कर अपने गले में सूत का धागा धारण कर कहानी सुनी व घर और मंदिर की दीवारों पर हल्दी कुमकुम के छापे लगाये तथा घर की दशा सदैव अच्छी रहने की मंगलकामनाएं की।
महिलाओं ने की सुख समृद्धि की कामना
बता दें कि सोमवार सुबह से ही महिलाएं पारंपरिक परिधान में सज-धजकर पीपल वृक्ष के नीचे एकत्र हुईं और पीपल वृक्ष की दस बार परिक्रमा की और कच्चे सूत का धागा लपेटकर पूजन किया। महिलाओं ने पीपल के वृक्ष पर कुमकुम, हल्दी और मेहंदी अर्पित की। साथ ही चुनरी ओढ़ाकर आटे व हल्दी से बनी सोलह श्रृंगार की सामग्री भेंट की और दशा माता से परिवार की सुख समृद्धि की कामना की। इस दौरान महिलाओं ने गले में शुभता का प्रतीक धागा पहना और नल-दमयंती की कथा का श्रवण किया।
दशा माता की पूजा का यह व्रत महिलाओं के लिए विशेष महत्व रखता है। महिलाएं लंबी आयु, सुखी जीवन और परिवार में समृद्धि के लिए यह व्रत रखती हैं।
(Udaipur Kiran) / रितेश शर्मा
