HEADLINES

वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अजय सेठ वित्‍त सचिव नियुक्त

अजय सेठ का फाइल फोटो

नई दिल्ली, 24 मार्च (Udaipur Kiran) । केंद्र सरकार ने सोमवार को वरिष्‍ठ भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी अजय सेठ को वित्‍त सचिव नियुक्‍त किया है। तुहिन कांत पांडेय के भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) के अध्‍यक्ष बनने के बाद से यह पद खाली था। वर्तमान में सेठ आर्थिक मामलों के विभाग में सचिव हैं।

कार्मिक मंत्रालय की ओर से जारी एक आदेश के मुताबिक केंद्रीय मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने अजय सेठ को वित्त सचिव नियुक्त करने को अपनी मंजूरी दे दी है। तुहिन कांत पांडेय को सेबी का चेयरमैन नियुक्त किए जाने के बाद वित्त सचिव का पद रिक्त हो गया था। स्थापित परंपरा के मुताबिक केंद्रीय वित्त मंत्रालय के अलग-अलग विभागों में कार्यरत सचिवों में से सबसे वरिष्ठ सचिव को वित्त सचिव नियुक्त किया जाता है।

उल्‍लेखनीय है कि कर्नाटक कैडर के 1987 बैच के आईएएस अधिकारी अजय सेठ वर्तमान में आर्थिक मामलों के विभाग के सचिव हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर

Most Popular

To Top