
खूंटी, 24 मार्च (Udaipur Kiran) । तोरपा के विधायक सुदीप गुड़िया ने कहा कि शिक्षा शेरनी का दूध है, जो इस दूध को जितना अधिक पियेगा, वह उतना ही दहाड़ेगा। विधायक सोमवार को तोरपा प्रखंड के डोड़मा स्थित निर्मला हाई स्कूल में आयोजित भारत स्काउट गाइड के छह दिवसीय आवासीय शिविर के समापन समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। इसके पूर्व निर्मला उच्च विद्यालय पहुंचने पर शिक्षकों और विद्यार्थियों ने उनका जोरदार स्वागत किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सुदीप गुड़िया ने कहा कि सभी विद्यार्थी बेहतर शिक्षा प्राप्त कर अपना भविष्य बनाएं और अपने स्कूल के साथ तोरपा का नाम रोशन करें। उन्होंने कहा कि सभी को कुछ न कुछ बनकर दिखाना है। वर्तमान में झारखंड सरकार भी शिक्षा के विकास पर काफी गंभीर है। सभी मूलभूत सुविधाएं बच्चे-बच्चियों के लिए उपलब्ध करा रही है।
विधायक ने कहा कि स्कूल प्रबंधन या बच्चों को शिक्षा या सुविधा में कोई भी दिक्कत हो, आप मुझसे संपर्क करें, मैं आपकी हर परेशानी को दूर करने का प्रयास करूंगा। मुझे शिक्षा के क्षेत्र में अपने विधानसभा को आगे बढ़ाना है और अपने विधानसभा को आदर्श विधानसभा बनाना है। यहां के सभी बच्चे-बच्चियों को शिक्षित करना है।
कार्यक्रम में अमित कुमार अनुमंडल शिक्षा पदाधिकारी खूंटी, फादर फिलिप कुट्टी, निर्मला उच्च विद्यालय के सचिव एवं डोड़मा के पल्ली पुरोहित फादर अनिल सोरेंग, प्रधानाध्यापक फादर जोसेफ टोप्पो, सिस्टर मार्सेला, जुबली टोपनो, साकिर अंसारी, प्रधान आयुक्त खूंटी भारत स्काउट गाइड हरेंद्र प्रजापति, प्रधान आयुक्त सरायकेला भारत स्काउट गाइड सुनीता एक्का, गाइडर निर्मला उच्च विद्यालय मगदली टोपनो, गाइडर संत अन्ना उच्च विद्यालय तोरपा सावित्री डोडराय आदि उपस्थित थे।—————
(Udaipur Kiran) / अनिल मिश्रा
