Chhattisgarh

बलरामपुर : साक्षरता एवं संख्यात्मक ज्ञान आकलन परीक्षा में 24157 परीक्षार्थी हुए शामिल

परीक्षा।

बलरामपुर, 24 मार्च (Udaipur Kiran) । कलेक्टर राजेन्द्र कटारा के निर्देशन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत नयनतारा सिंह तोमर के मार्गदर्शन में उल्लास नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत बुनयादी साक्षरता एवं संख्यात्मक ज्ञान आकलन परीक्षा आज सोमवार को सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

जिला परियोजना अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि बुनयादी साक्षरता एवं संख्यात्मक ज्ञान परीक्षा के लिए जिले में 28209 परीक्षार्थियों ने परीक्षा में भाग लेने के लिए पंजीयन कराया था। जिसमें 18286 महिला एवं 9923 पुरुष थे। आकलन परीक्षा में 24157 परीक्षार्थी शामिल हुए, जिसमें 15506 महिला एवं 8651 पुरुष शामिल हुए। राष्ट्रीय महा परीक्षा अभियान में परीक्षार्थियों का औसत 85.64 प्रतिशत रहा।

(Udaipur Kiran) / विष्णु पाण्डेय

Most Popular

To Top