Sports

चैंपियंस ट्रॉफी : सचिवालय ए और हरिकेन ने दर्ज की जीत, कल से शुरू होंगे क्वार्टरफाइनल मुकाबले

मैन ऑफ द मैच

देहरादून, 24 मार्च (Udaipur Kiran) । सचिवालय चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में सोमवार को यहां महाराणा प्रताप क्रिकेट ग्राउंड में लीग स्टेज के आखिरी 02 मैच खेले गए। पहला मैच सचिवालय वॉरियर और सचिवालय ए के बीच खेला गया, जिसमें सचिवालय ए ने जीत दर्ज की। दूसरे मैच में सचिवालय हरिकेन ने सचिवालय बुल्स को हरा दिया। अब कल यानी मंगलवार से क्वार्टरफाइनल मुकाबले खेले जाएंगे।

महाराणा प्रताप क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए पहले मैच में सचिवालय ए ने बल्लेबाजी करते हुए सागर कुमार के 53 रनों के बदौलत 05 विकेट के नुकसान पर कुल 177 रन बनाए। इसके जवाब में सचिवालय वॉरियर्स की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 08 विकेट खोकर 156 रन ही बना सकी। सचिवालय ए के तुलसी प्रसाद पचौली 03 विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच रहे। फाइटर ऑफ द मैच वॉरियर के राजीव तड़ियाल को दिया गया।

दूसरे मैच में सचिवालय हरिकेन ने बुल्स को 05 विकेट से हरा दिया। बुल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सुधांशु राणा के 67 रनों की मदद से कुल 120 रन बनाए। अनुज चमोली और ओमीश ने 04-04 विकेट लिए। जवाब में हरिकेन ने 05 विकेट के नुकसान पर 14वें ओवर में लक्ष्य प्राप्त कर लिया। कपिल गंगवार ने शानदार 56 रन बनाए। मैन ऑफ द मैच ओमीश कुमार को और फाइटर ऑफ द मैच सुधांशु राणा को दिया गया।

—————

(Udaipur Kiran) / वीरेन्द्र सिंह

Most Popular

To Top